Zara Zara song sung by Bombay Jayashri from the Movie Rehna Hai Tere Dil Mein
Composer | Harris Jayaraj |
Lyricist | Sameer |
Singer | Bombay Jayashri |
Album | Rehna Hai Tere Dil Mein |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
ज़रा ज़रा बहकता है महकता है
आज तो मेरा तन बदन
मैं प्यासी हूँ
मुझे भर ले अपनी बाहों में
ज़रा ज़रा बहकता है महकता है
आज तो मेरा तन बदन
मैं प्यासी हूँ
मुझे भर ले अपनी बाहों में
है मेरी कसम तुझको सनम
दूर कहीं ना जा
ये दूरी कहती है
पास मेरे आजा रे
ज़रा ज़रा बहकता है
ज़रा ज़रा महकता है
ज़रा ज़रा बहकता है
यूँ ही बरस बरस काली घटा बरसे
हम यार भीग जाएँ इस चाहत की बारिश में
मेरी खुली खुली लटों को सुलझाए
तू अपनी उँगलियों से
मैं तो हूँ इसी ख्वाहिश में
सर्दी की रातों में
हम सोये रहें एक चादर में
हम दोनों तन्हाँ हो
ना कोई भी रहे इस घर में
ज़रा ज़रा बहकता है महकता है
आज तो मेरा तन बदन
मैं प्यासी हूँ
मुझे भर ले अपनी बाहों में
ज़रा ज़रा बहकता है
ज़रा ज़रा महकता है
ज़रा ज़रा बहकता है