Tur Kalleyan lyrics in Hindi sung by Arijit Singh, Altamash Faridi and Shadab Faridi from the movie Laal Singh Chaddha. The song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by Pritam. Starring Aamir Khan and Kareena Kapoor.
Composer | Pritam |
Lyricist | Amitabh Bhattacharya |
Singer | Altamash Faridi,Shadab Faridi,Arijit Singh |
Album | Laal Singh Chaddha |
Record Label | Super Cassettes Industries Limited,T-Series |
Song Release Year |
लम्हों में आए
लम्हों में गुम्म
मेरे हुए हो
हिस्सों में तुम
हैं जिंदगी के क़िस्से कयी
मिलते हो सारे क़िस्सों में तुम आ
तू आप सावली है
आप ही पयाम्बर है
तू खुद है तमाशा भी
आप ही कलंदर हैं
बेकार तलाशे तू
दरगाह में शिवलों में
जिस यार को तू ढूंढे
वो तेरे ही अंदर है
बनी हिज्र में
रातां अंगीठीयां
बता कोयले बर्ग़ा
जल भुन कर तैनू की मिलियाँ
तूर कल्लेयाँ वे छल्ला
चल वे तूर कल्लेयाँ
छड़ रंज दियां गलियां
चल वे तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ वे छल्ला
चल वे तूर कल्लेयाँ
छड़ रंज दियां गलियां
चल वे तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ
हो लिख ले इस बात को
सच्चा दिलदार तो
वही है जो दिलबर को
आज़ाद कर सके
जिसके हाथों हुआ
दिल चकना चूर हो
उसी यार को सजदे में
याद कर सके
हो लिख ले इस बात को
सच्चा दिलदार तो
वही है जो दिलबर को
आज़ाद कर सके हो
जिसके हाथों हुआ
दिल चकना चूर हो
उसी यार को सजदे में
याद कर सके
ऐसे शख़्स के आंसू की बूंद से
बियाबान बंजार से
रेगिस्तान में भी गुल खिलेया
तूर कल्लेयाँ वे छल्ला चल
वे तूर कल्लेयाँ
छड़ रंज दियां गलियां
चल वे तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ वे छल्ला चल
वे तूर कल्लेयाँ
छड़ रंज दियां गलियां
चल वे तूर कल्लेयाँ
इश्क है तेरा मस्ताना
हर फ़िकर से बेहिस बेगाना
तू पाक परिंदा परवाज़ी
चल तोड़ के पिंजरे उड़ जाना
जिस ओर ज़मी से अम्बर मिलेया
सुरख शफाक सूरज ढलेया
वही यार फकीरे मंजिल तेरी
छड़ जग नू चल तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ वे छल्ला चल
वे तूर कल्लेयाँ
छड़ रंज दियां गलियां
चल वे तूर कल्लेयाँ
तूर कल्लेयाँ वे छल्ला चल
वे तूर कल्लेयाँ
छड़ रंज दियां गलियां
चल वे तूर कल्ल