Tumhe Kitna Pyaar Karte

Tumhe Kitna Pyaar Karte lyrics in Hindi from the movie Bawaal sung by Arijit Singh & Mithoon. This song is written by Manoj Muntashir Shukla and music composed by Mithoon. Starring Varun Dhawan & Janhvi Kapoor.

Song Details
Composer
Lyricist
Singer,
Album
Record LabelT-Series,Super Cassettes Industries Limited
Song Release Year
Song Links
Tumhe Kitna Pyaar Karte Lyrics in Hindi

तुम्हें दिल निसार करते
तुम्हें जान निसार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते

एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते

तुम्हारे सारे मौसम
हाँ हम बहार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते

एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते

आँखों पर तुम्हारी
अक्सर ग़ज़ल सुनाते
आँखों पर तुम्हारी
अक्सर ग़ज़ल सुनाते

कितनी वफ़ा है इस दिल में
हर दिन तुम्हें दिखाते
हर दिन तुम्हें दिखाते

तारीफ़ हम तुम्हारी
यूँ बेशुमार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते

एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते

माना हसीन है लेकिन
तुम्हारी तरह कहाँ है
माना हसीन है लेकिन
तुम्हारी तरह कहाँ है

उस चाँद को दिखाते हम
उसकी जगह कहाँ है
उसकी जगह कहाँ है

छुप जाए बादलों में
यूँ शर्मसार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते

एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते