Tu Mera Jaanu Hai has become an evergreen classic, often evoking nostalgia and fond memories for those who grew up with Bollywood music from that period. Its popularity endures through various covers and adaptations, showcasing its timeless appeal and continuing to enchant new generations of listeners.
Composer | Pyarelal,Laxmikant |
Lyricist | Anand Bakshi |
Singer | Anuradha Paudwal,Manhar Udhas |
Album | Hero |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
मेरा जानम मेरा साजन मेरा साजन मेरा बालम
मेरा बालम मेरा मजनू मेरा मजनू मेरा रांझा
जानू
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तक़दीर तो जीरो है हो
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तकदीर तो जीरो है हो..
दिलवालों में ना कोई अमीर होता है ना गरीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है
दिल की दुनिया से दुनिया दूर होती है दिल करीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है
तेरी बातें तू ही जाने मैं तो बस इतना जानू
जानू जानू जानू
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर अपनी तक़दीर तो जीरो है हो..
प्रेमी के हाथों में प्रेम लकिर होती है तहरीर होती है
नहीं नहीं आँखों में तस्वीर होती है
प्यार वो करते है जिनकी तकदीर होती है जागीर होती है
कुछ भी हो लेकिन रांझे की हीर होती है
कुछ भी हो लेकिन रांझे की हीर होती है
यह सब किस्से हैं पुराने मै तो बस इतना जानू
कि प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तक़दीर तो जीरो है हो
कि प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
तू मेरा हीरो हीरो है हो
इतना काफी है तू मुझे
प्यार करता है इकरार करता है
याद तुझे एक पल में दिल सौ बार करता है
देखें कौन जुदा हमको दिलदार करता है
इंकार करता है
प्यार कहाँ लोगो का इंतजार करता है
तेरी बातें तू ही जाने मैं तो बस इतना जानू
जानू जानू जानू जानू जानू
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो
पर तू मेरा हीरो है हो
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है