Pritam's music direction ensures a seamless blend of traditional and modern sounds, giving the song a unique charm. K.K.'s emotive voice adds depth to the song, making it a timeless piece that resonates with listeners' hearts, evoking memories of love and passion. "Tu Hi Meri Shab Hai" remains a favorite among Bollywood music enthusiasts, cherished for its profound emotional impact and melodic beauty.
Composer | Pritam |
Lyricist | Sayeed Quadri |
Singer | K.K. |
Album | Gangster: A Love Story |
Record Label | Universal Music India Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
तू ही मेरी शब् है सुभा
है तू ही दिन है मेरा
तू ही मेरा रब है जहां
है तू ही मेरी दुनिया
तू वक़्त मेरे लिए
मैं हूँ तेरा लम्हा
कैसे रहेगा भले
होक तू मुझसे जुदा
ओ ओ ओ ओ हो हो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तू ही मेरी शब् है सुभा
है तू ही दिन है मेरा
तू ही मेरा रब है जहां
है तू ही मेरी दुनिया
तू वक़्त मेरे लिए
मैं हूँ तेरा लम्हा
कैसे रहेगा भले
होक तू मुझसे जुदा
ओ ओ ओ ओ हो हो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आँखों से पढ़के
तुझे दिल पे मैंने लिखा
तू बन गया है मेरे
जीने की एक वजह
हो आँखों से पढ़के
तुझे दिल पे मैंने लिखा
तू बन गया है मेरे
जीने की एक वजह
तेरी हसि तेरी अदा
औरों से है बिलकुल जुदा
ओ ओ ओ ओ हो हो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आँखें तेरी शबनमी
चेहरा तेरा आइना
तू है उदासी भरी
कोई हसीं दास्तान
हो आँखें तेरी शबनमी
चेहरा तेरा आइना
तू है उदासी भरी
कोई हसीं दास्तान
दिल में है क्या
कुछ तोह बता
क्यों है भला खुद से खफा
ओ ओ ओ ओ हो हो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तू ही मेरी शब् है सुभा
है तू ही दिन है मेरा
तू ही मेरा रब है जहां
है तू ही मेरी दुनिया
तू वक़्त मेरे लिए
मैं हूँ तेरा लम्हा
कैसे रहेगा भले
होक तू मुझसे जुदा
ओ ओ ओ ओ हो हो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ