Tere Naam, this song has become iconic for its emotional depth and heartfelt expression of love and devotion. The song's composition and arrangement enhance its emotional impact, making it a memorable addition to Bollywood's romantic repertoire.
Composer | Himesh Reshammiya |
Lyricist | Sameer |
Singer | Udit Narayan,Alka Yagnik |
Album | Tere Naam |
Record Label | Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
ला ला ला
ला ला लला
ला ला लला
तेरे नाम हम ने किया है
जीवन अपना सारा सनम
हो... जीवन अपना सारा सनम
तेरे नाम ला ला ला ला
तेरे नाम ला ला ला ला ला
तेरे नाम हम ने किया है
जीवन अपना सारा सनम
हो... जीवन अपना सारा सनम
प्यार बहुत करते है तुमसे
इश्क़ है तू हमारा सनम
हो... इश्क़ है तू हमारा सनम
ला ला ला ला ला ला ला लला
ला ला ला ला ला ला ला लला
ला ला ला ला ला ला लला ला ला ला लला ला ला लला
तेरे इश्क़ ने साथिया
तेरा हाल क्या करदिया
तेरे इश्क़ ने साथिया
तेरा हाल क्या करदिया
गुलशन भी अब तो वीराना लगता है
हर आपना हम को बेगाना लगता है
हम तेरी यादों में खोए रहते है
लोग हमें पागल दीवाना कहते है
तेरे बिना... तेरे बिना... तेरे बिना नामुमकिन है
ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम
हो... ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम
लगी चोट न लगी चोट न लगी चोट न
इश्क़ का धागा टूटे न
लगी चोट न लगी चोट न लगी चोट न
इश्क़ का धागा टूटे न
तेरे इश्क़ ने साथिया
तेरा हाल क्या करदिया
तेरे इश्क़ ने साथिया
तेरा हाल क्या करदिया
नैनो से बहते अश्क़ो के धारो में
हमने तुझको देखा चाँद सितारों में
विरहाकी अग्नि में पल पल तपती है
अब तो साँसें तेरी माला जप्ती है
तेरे लिए... तेरे लिए...
तेरे लिए इस दुनिया का
हर सितम है गवारा सनम
हो... हर सितम है गवारा सनम
तेरे नाम हम ने किया है
जीवन अपना सारा सनम
हो... जीवन अपना सारा सनम
तेरे नाम... तेरे नाम... तेरे नाम