The lyrics, deeply heartfelt and lyrical, celebrate the beauty and charm of a beloved's face, making it an anthem of love and admiration. The fusion of traditional and contemporary sounds, along with Singh's expressive vocal delivery, ensures that this song resonates with audiences of all ages.
Composer | Himesh Reshammiya |
Lyricist | Shabbir Ahmed |
Singer | Arijit Singh |
Album | Sanam Teri Kasam |
Record Label | Eros Now Music |
Song Release Year |
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना, आँखों से भीगा-भीगा प्यार बह जाता है
मेरी तन्हाइयों को नूर मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
मैं रात-दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जियूँ-मरूँ
चारों पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहाँ ये तुझपे फ़ना करूँ
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना, होंठों पे तेरा एहसास रह जाता है
मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
बैरन हवाएँ मुझे ना जाने
दे गई सदा क्यूँ अभी-अभी
है सरफ़रोशी ये आशिक़ी भी
जाएगी जाँ मेरी इसमें कभी
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना, हर लम्हा तेरी दास्ताँ कह जाता है
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए