Sun Zara Lyrics in Hindi from the movie Cirkus (2022), sung by Papon and Shreya Ghoshal, lyrics written by Kumaar and music composed by Devi Sri Prasad. It is a romantic song.
Composer | Rockstar DSP (Devi Sri Prasad) |
Lyricist | Kumaar |
Singer | Papon,Shreya Ghoshal |
Album | Cirkus |
Record Label | T-Series,Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
मेरी नीन्दे विन्दे लेके गया इश्क तुम्हारा
अरे ऐसे कैसे ऐसे कैसे होगा गुजारा
मेरी नीन्दे विन्दे लेके गया इश्क तुम्हारा
अरे ऐसे कैसे ऐसे कैसे होगा गुजारा
हे नज़र नज़र
मेरी नज़र कर रही है इशारा
सनम सनम तुझे कसम
मेरी धड़कने सीने लगा के
तू सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी प्यार की ये धुन
सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी प्यार की ये धुन
ये इश्क दुबारा होगा नहीं यारा
कहे दिल ये बेचारा बेचारा बेचारा
हाथों में लिखा है तेरे साथ लिखा है
किस्मत का सितारा सितारा सितारा
है इधर-उधर
जाऊँ किधर तुही सफर है सारा
जनम जनम सारे जनम
मैं एक तेरी हूँ वादा है मेरा
सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी प्यार की ये धुन
सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी प्यार की ये धुन
तू लहर मैं पानी ये डोर पुरानी
लिखे अपनी कहानी कहानी कहानी
तू यार रूहानी ये उमर दीवानी
तेरे साथ बितानी बितानी बितानी
हे असर असर
तेरी असर दुनिया लागे बेगानी
सजन सजन मेरे सजन
मैंने जो मांगी है मेरी दुआओं में
सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी प्यार की ये धुन
सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी प्यार की ये धुन