Sun Sajni lyrics in Hindi from the movie Satyaprem Ki Katha sung by Meet Bros, Parampara Tandon & Piyush Mehroliyaa. This song is written by Kumaar and music composed by Meet Bros. Featuring Kartik Aaryan and Kiara Advani.
Composer | Meet Bros |
Lyricist | Kumaar |
Singer | Meet Bros,Piyush Mehroliyaa,Parampara Tandon |
Album | Satyaprem Ki Katha |
Record Label | T-Series,Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
ऐ हेलो रे हेलो अरे..
हेलो रे
थाम ले तू मेरी ये कलायी रे कलयी रे
बालो रे
बजने दे इश्क की शहनाई रे शहनाई रे
लाल चूड़ियां चमके थारा हाथो मा
हे वागे झांझर नी झंकार रातों मा
लाल चूड़ियां चमके थारा हाथो मा
हे वागे झांझर नी झंकार रातों मा
सुन सजनी सुन सुन सुन
सुन सजनी बाजे ढोल
मैं तो नाचूंगा
मुझे घर जाने को ना बोल
मैं तो नाचूंगा
सुन सजना बाजे ढोल
मैं तो नाचूंगी
मुझे घर जाने को ना बोल
मैं तो नाचूंगी
आज गरबा मा
झूम झूम नाचूंगी
मैं तो गोल गोल
घूम घूम नाचूंगी
सुन सजनी बाजे ढोल
मैं तो नाचूंगा
मुझे घर जाने को ना बोल
मैं तो नाचूंगा
अरे..सरर सरर चुनरी जो लहरायी है
इसने धड़कने बधाई है
नजर नजर से क्यों शर्मायी है
इश्क करने की घड़ी आई है
सरर सरर चुनरी जो लहरायी है
इसने धड़कने बधाई है
नजर नजर से क्यों शर्मायी है
इश्क करने की घड़ी आई है
आज दूरियां ना हो मुलाकातों मा
भीग जा मेरी जुल्फ की बरसातों मा
सुन सजनी सुन सुन सुन
सुन सजनी बाजे ढोल
मैं तो नाचूंगा
मुझे घर जाने को ना बोल
मैं तो नाचूंगा
सुन सजनी बाजे ढोल
मैं तो नाचूंगी
आज मुझको घुमा दे गोल गोल
मैं तो नाचूंगी
मैं भी संग तेरे घूम घूम
आज गरबा मा झूम झूम
अरे.. संग तेरे मचा केहर
आज लहर गैर गैर लहर
अरे.. मैं भी संग तेरे
घूम घूम नाचूंगा
आज गरबा मा
झूम झूम नाचूंगी
संग तेरे मचा के कहर नाचुंगा
आज लहर गैर गैर लहर नाचुंगी
मैं तो नाचूंगा
मैं तो नाचूंगी.. हे हो..