Sooraj Dooba Hai is characterized by its high energy and rhythmic beats, making it an ideal track for dance floors and festive occasions. The song's catchy chorus and vibrant musical arrangement ensure that it remains memorable and popular among listeners. Its joyful and celebratory nature, coupled with the lively musical arrangement, captures the essence of fun and enjoyment.
Composer | Amaal Mallik |
Lyricist | Kumaar |
Singer | Arijit Singh,ADITI SINGH SHARMA |
Album | Roy |
Record Label | T-Series |
Song Release Year |
मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ?
ख़ुद की भी सुन ले कभी
मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ?
ख़ुद की भी सुन ले कभी
कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफ़िकर धड़कनें इस तरह से चलें
शोर गूँजे यहाँ से वहाँ
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
Ask me for anything
I can give you everything
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
Ask me for anything
I can give you everything
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िंदगी का हमें
अता-पता रहे ना किसी का
यही कहे ये पल ज़िंदगी का
कि ख़ुदग़र्ज़ सी ख़्वाहिश लिए
बे-साँस भी हम-तुम जिएँ
है गुलाबी-गुलाबी समाँ
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ?
ख़ुद की भी सुन ले कभी
चलें नहीं, उड़ें आसमाँ पे अभी (अभी, अभी, अभी)
पता ना हो, है जाना कहाँ पे अभी
चलें नहीं, उड़ें आसमाँ पे
पता ना हो, है जाना कहाँ पे
कि बे-मंज़िलें हों सब रास्ते
दुनिया से हों ज़रा फ़ासले
कुछ ख़ुद से भी हों दूरियाँ
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
Ask me for anything
I can give you everything
Ask me for anything
I can give you everything