Soni Soni is more than just a song; it is a celebration of life and love. Its upbeat and joyful melody, coupled with heartfelt and festive lyrics, make it a timeless favorite in Bollywood music. The track's lively rhythm and energetic performance invite listeners to dance and celebrate, spreading happiness and cheer.
Composer | Jatin- Lalit |
Lyricist | Anand Bakshi |
Singer | Pritha Mazumdar,Jaspinder Narula,Udit Narayan,Manohar Shetty,Ishaan,Shweta Pandit,Sonali Bhatawdekar,Udbhav |
Album | Mohabbatein |
Record Label | YRF Music |
Song Release Year |
सोनी सोनी अखियों वाली
दिल देजा या देजा रे हुमको तू गाली
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के ये काले
झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के है
दिल के ये काले
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
जा कुड़िये जो कर ले
गोरा बदन तेरा रंग दिया
ओये मुण्डिया वादा रहा
सूली पे जो न तुझे टांग दिया
मैं सूली पे चढ़ जाणवा
तू बोल अभी मर जाणवा
मैं तुझसे अगर दर जाणवा
दिल नाम तेरे कर जाणवा
याद रखना मेरा कहना
ये दिल एक दिन मिल जाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
क्यों मुझसे दूर खड़ी है
बड़ी मस्ती तुझे छड़ी है
क्यों मुझसे दूर खड़ी है
दिल के नज़दीक बड़ी है
आ लग जा गले तू किसी बहाने से
बहाने से बहने से
बड़ी मस्ती तुझे छड़ी है
हर लड़की दूर खड़ी है
मैं आगयी फिर भी
तेरे बुलाने से
बुलाने से बुलाने से
सोच कर था तुझे आना
आकर वापस ने जाना
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
गम हो या कोई ख़ुशी
पूर्व का झोंका है
एक आये एक जाएगा
क्यों दिल को रोका है
इस दिल को हमने नहीं
हमें दिल ने रोका है
कोई बता दे ज़रा
क्या सच क्या धोखा है
ये दुनिया सारी
बड़ी है प्यारी
यही एक सच है
ये सब रंग बड़े सुहाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
सोनी सोनी अखियों वाली
दिल डेजा या डेजा तू गाली
झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के ये काले
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं.