Sara Zamana Lyrics in Hindi sung by Benny Dayal & Prakriti Kakar from the movie Ganapath. This song is written by Priya Saraiya and the music is composed by White Noise Studios. Starring Tiger Shroff and Kriti Sanon.
Composer | White Noise Studios |
Lyricist | Priya Saraiya |
Singer | Benny Dayal,Prakriti Kakar |
Album | Ganapath |
Record Label | Zee Music Company |
Song Release Year |
सारा ज़माना मेरे
दिल का दीवाना मेरी जान
ना ना ना ना मुझे
दिल ना लगाना
सारा ज़माना मेरे
दिल का दीवाना मेरी जान
ना ना ना ना मुझे
दिल ना लगाना
प्यार करने के मामले में
मेरा नाम बदनाम है
प्यार करने के मामले में
मेरा नाम बदनाम है
दूर से ही नजदीकियों को
मेरा सलाम है
जरा नजदीक आ
मुझसे नजरें मिला
तुझको भी इश्क हो जायेगा
चाहे करना ना ना
तू बहाने बना
दिल उधर से
इधर आएगा
सारा ज़माना मेरे
दिल का दीवाना मेरी जान
ना ना ना ना मुझे
दिल ना लगाना
सारा ज़माना मेरे
दिल का दीवाना मेरी जान
ना ना ना ना मुझे
दिल ना लगाना
कितनी मस्ती भरी ये घड़ी है
तुझको क्यों इश्बाज़ी चढ़ी है
कितनी मस्ती भरी ये घड़ी है
तुझको क्यों इश्बाज़ी चढ़ी है
क्या ज़रूरी है दिल को लगाना
इश्क करने को उम्र पड़ी है
जो भी करना है कर
क्यों रुके उम्र भर
मेरे जैसा मिलेगा कहाँ
चाहे करना ना ना
तू बहाने बना
तेरा दिल भी आएगा यहाँ
सारा ज़माना मेरे
दिल का दीवाना मेरी जान
ना ना ना ना मुझे
दिल ना लगाना
सारा ज़माना मेरे
दिल का दीवाना मेरी जान
ना ना ना ना मुझे
दिल ना लगाना