Saanson Ki Jarurat Hai Jaise remains a favorite among listeners who appreciate romantic ballads for their timeless appeal and emotional depth. Kumar Sanu's evocative rendition, combined with the song's haunting melody, ensures its place as a classic in the repertoire of Bollywood love songs. Its popularity is further enhanced by its cinematic presentation and enduring legacy in Indian music, making it a cherished melody that continues to tug at the heartstrings of audiences across generations.
Composer | Super Cassettes Industries Pvt. Ltd. |
Lyricist | Sameer |
Singer | Kumar Sanu |
Album | Aashiqui |
Record Label | Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
हो हो हो..
साँसों की ज़रूरत है जैसे
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए..आशिक़ी के लिए
जाम की ज़रूरत है जैसे
जाम की ज़रूरत है जैसे बेखुदी के लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
वक़्त के हाथों में सबकी तकदीरें हैं
वक़्त के हाथों में सबकी तकदीरें हैं
आइना झूठा है सच्ची तस्वीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर
जीने की यही रीत है
साज़ की जरुरत है जैसे
साज़ की जरुरत है जैसे मोसिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए हो हो हो..
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दुरी है
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दुरी है
बिना हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रहगुजर
तन्हा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ ढून्ढूँ मैं ऐसी नज़र
चाँद की जरुरत है जैसे
चाँद की जरुरत है जैसे चांदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
साँसों की ज़रूरत है जैसे
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए..आशिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए..आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए..
आशिक़ी के लिए..
आशिक़ी के लिए..