Roke Na Ruke Naina has become a favorite among Bollywood music lovers for its soulful melody and touching lyrics. It is often played during moments of reflection and introspection, offering solace to those experiencing the pain of unfulfilled love.
Composer | Amaal Mallik |
Lyricist | Kumaar |
Singer | Arijit Singh |
Album | Badrinath Ki Dulhania |
Record Label | T-Series |
Song Release Year |
तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं
तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं
तुझको भूल जाऊँ कैसे?
माने ना, मनाऊँ कैसे तू बता?
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर हैं इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना
काटता हूँ लाखों लम्हे, कटते नहीं हैं
साए तेरी यादों के हटते नहीं हैं
Mmm, काटता हूँ लाखों लम्हे, कटते नहीं हैं
साए तेरी यादों के हटते नहीं हैं
सूख गए हैं आँसू तेरी जुदाई के
पलकों से फिर भी बादल छटते नहीं हैं
ख़ुद को मैं हँसाऊँ कैसे?
माने ना, मनाऊँ कैसे तू बता?
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर हैं इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना
हाथों की लकीरें दो मिलती जहाँ हैं
जिसको पता है, बता दे जगह वो कहाँ है
Mmm, हाथों की लकीरें दो मिलती जहाँ हैं
जिसको पता है, बता दे जगह वो कहाँ है
इश्क़ में जाने कैसी ये बेबसी है
धड़कनों से मिलकर भी दिल तन्हा है
दूरी मैं मिटाऊँ कैसे?
माने ना, मनाऊँ कैसे तू बता?
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर हैं इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना