The song's lyrics, penned by Prasoon Joshi, speak of enduring love and acceptance, highlighting the imperfections that make love real and beautiful. Rahman's intricate arrangement combines electronic beats with traditional instruments like the shehnai, creating a unique and soulful soundscape.
Composer | A. R. Rahman |
Lyricist | Prasoon Joshi |
Singer | Tanvi,Benny Dayal,A. R. Rahman |
Album | Delhi-6 |
Record Label | T-Series |
Song Release Year |
रहना तू, है जैसा तू
थोड़ा सा दर्द तू, थोड़ा सुकून
रहना तू, है जैसा तू
धीमा-धीमा झोंका या फिर जूनून
थोड़ा सा रेशम तू हमदम, थोड़ा सा खुरदरा
कभी दौड़ जाये, या लड़ जाये, या खुशबू से भरा
तुझे बदलना न चाहूँ रत्ती भर भी सनम
बिना सजावट, मिलावट न ज्यादा न ही काम
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरी बारिश में भीगना है घुल जाना है
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरे लपट में जलना राख हो जाना है
तू ज़ख़्म दे अगर
मरहम भी आके तू लगाए
ज़ख़्म में भी मुझको प्यार आये
दरिया, औ दरिया
डूबने दे मुझे दरिया
डूबने दे मुझे दरिया
रहना तू, है जैसा तू
थोड़ा सा दर्द तू, थोड़ा सुकून
रहना तू है, जैसा तू
धीमा-धीमा झोंका या फिर जूनून
हाथ थाम चलना ही
तो दोनों के दाएँ हाथ संग कैसे?
हाथ थाम चलना ही
तो दोनों के दाएँ हाथ संग कैसे?
एक दायाँ होगा, एक बायाँ होगा
थाम ले, हाथ ये थाम ले
चलना है संग थाम ले
रहना तू, है जैसा तू
थोड़ा सा दर्द तू, थोड़ा सुकून
रहना तू है, जैसा तू
धीमा-धीमा झोंका या फिर जूनून
थोड़ा सा रेश्मा तू हमदम, थोड़ा सा खुरदरा
कभी दौड़ जाये, या लड़ जाये, या खुशबू से भरा
तुझे बदलना न चाहूँ रत्ती भर भी सनम
बिना सजावट, मिलावट न ज्यादा न ही काम
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरी बारिश में भीगना है घुल जाना है
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरी लपट में जलना राख हो जाना है