Raksha Bandhan Title Track, this song dedicated brother and sister love. It is an unshakeable bond which becomes stronger with time and has no expiry date. The relationship between a brother and a sister is much like Tom and Jerry: always fighting, chasing and teasing each other, but they also can't live without each other, constantly talking when they have no one to talk to.
Composer | Himesh Reshammiya |
Lyricist | Irshad Kamil |
Singer | Shreya Ghoshal |
Album | Raksha Bandhan |
Record Label | Zee Music Company |
Song Release Year |
पहली यारी तुमसे मेरी
पहला घुस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था
आधा हिस्सा था वो मेरा
आधा हिस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का
थोड़ा सा है चंदन
छोटा सा है टीका
बंधन जिंदगी का
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का
सात रंग सच्चे सभी
कब हुए हैं कच्चे कभी
देखने को नाज़ुक हैं पर
टूटते ना डोरियाँ
चाहतों की झांकी मिले
चिठियों में राखी मिले
भूलती कभी ना बहनें
हो हज़ारों दूरियाँ
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का आ.. आ.. आ..
माँ की इक परछायी सी
बहन में दिखायी देती
और पिता नज़र आते हैं
भईयों की बात में
खून का ये रिश्ता भी है
है जुबां का नाता भी
मान जो लिया भाई तो
सांस सांस साथ में
रक्षा बंधन वादा है
या दावा है प्यार का
ओ दावा है प्यार का
थोड़ा सा है रेशम
थोड़ा है मीठा
बंधन ज़िंदगी का
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
ओ धागा है प्यार का