This melodious song, known for its serene composition and emotive lyrics, remains a favorite among listeners who appreciate classic Hindi film music. Their harmonious duet evokes the tender emotions of love and longing, capturing the essence of romanticism prevalent in Bollywood's golden era.
Composer | Uttam Singh |
Lyricist | Anand Bakshi |
Singer | Lata Mangeshkar,Udit Narayan |
Album | Dil To Pagal Hai |
Record Label | YRF Music |
Song Release Year |
चाँद ने कुछ कहा
रात ने कुछ सुना…
चाँद ने कुछ कहा
रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेख़बर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
आयी है चांदनी
मुझसे कहने एहि
आयी है चांदनी
मुझसे कहने एहि
मेरी गली मेरे घर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा
रात ने कुछ सुना…
तू भी सुन बेख़बर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
ला ला ला ला ला ला ला
क्या कहूं क्या पता
बात क्या हो गयी
दिल लगी यह मेरे
साथ क्या हो गयी
एक इशारा है ये
दिल पुकारा है ये
एक इशारा है ये
दिल पुकारा है ये
इस से चुरा न नज़र
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा
रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेख़बर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
ऐ है आ हा हा हा हा
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
यम यम यम यम यम यम
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
है कौन क्या खबर
कोई तो है मगर
सपनो में है कहीं
आता नहीं नज़र
मैं यहाँ वह वहां
आ रही फिर यहाँ
मैं यहाँ वह वहां
आ रही फिर यहाँ
आवाज़ किसकी मगर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा
रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेख़बर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
ला ला ला ला ला ला ला …
जिसपे हम मर मिटे
उसको पता भी नहीं…
ओ ओ ओ जिसपे हम मर मिटे
उसको पता भी नहीं
क्या गिला हम करें
वह बेवफा भी नहीं
हमने जो सुन लिया
उसने कहा भी नहीं
ऐ दिल ज़रा सोच कर
प्यार कर हूँ हूँ प्यार कर
ऐ हे हा आ हा आ हा…
चाँद ने कुछ कहा
रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेख़बर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
प्यार कर ओ हूँ हूँ प्यार कर
आयी है चांदनी
मुझसे कहने एहि
आयी है चांदनी