This song captures the essence of cherished moments and the bonds of friendship, making it a tear-jerker for many. Its fusion of classical and contemporary elements, along with its heartfelt and melancholic tone, makes "Pyaar Ke Pal" a timeless piece in the Bollywood music landscape, resonating deeply with anyone who has experienced love and loss.
Composer | Leslie Lewis |
Lyricist | Mehboob |
Singer | K.K. |
Album | Pal |
Record Label | Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचें क्या
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचें क्या
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
शाम का आँचल ओढ़ के आई
देखो वो रात सुहानी
आ, लिख दें हम दोनों मिल के
अपनी ये प्रेम कहानी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
आने वाली सुबह जाने
रंग क्या लाए दीवानी
मेरी चाहत को रख लेना
जैसे कोई निशानी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचें क्या
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल