Phir Na Milen Kabhi

Gulshan Kumar and T-Series present a Luv Films production, the song "Phir Na Milen Kabhi" from Mohit Suri’s multi-starrer thrilling love story Malang- Unleash The Madness starring Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor and Kunal Kemmu.

Song Details
Composer
Lyricist
Singer
Album
Record LabelT-Series
Song Release Year
Song Links
Song Genre
Song Tags
Phir Na Milen Kabhi Lyrics in Hindi

अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगा
अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगा

चलते-चलते करता सलाम आख़िरी
रब से अब तो माँगूँ बस दुआ यही

हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी (फिर ना मिलें)
कभी ना मिलें

मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ
मुझ को डर है मेरे ग़म कम ना हो जाएँ
अनजाने हैं दोनों, यारम ना हो जाएँ
जी ना सकूँ तनहा, ये आलम ना हो जाएँ

अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी
तू आसमाँ है और मैं हूँ ज़मीं

हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी

अहसास ना हुआ कि जुदा होने लगे
देखो हँसते-हँसते हम रोने लगे
क्यूँ बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ?
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ

तेरी गली में मुझ को जाना नहीं
तू याद मुझ को अब आना नहीं

हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कहीं भी
कभी ना मिलें, कभी ना मिलें