O Saki Saki celebrate the allure and charm of the titular character, evoking a sense of festive exuberance and dance. The production quality is top-notch, with a polished sound that highlights the strengths of each vocalist and the intricate instrumental layers. The song's chorus is particularly catchy, ensuring it lingers in the minds of listeners long after the music stops.
Composer | Tanishk Bagchi |
Lyricist | Tanishk Bagchi |
Singer | Neha Kakkar,Tulsi Kumar,Bpraak |
Album | Batla House |
Record Label | T-Series,Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
मैं तेरी आँखों का साहिल
मैं तेरे दिल के ही काबिल
तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल
इश्क़ का दरिया है बहता
"डूब जा," तुझसे है कहता
हाँ, मेरी बाहों में आके मिल
हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
हो, तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
ये हुस्न का है खुमार मेरा, तुझपे है छाया जो
कुरबाँ हुआ जो मुझपे खुशनसीब बड़ा है वो
हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा...)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी