O Mere Raja" is celebrated for its timeless appeal, representing the golden era of Hindi cinema. Its enduring popularity is a testament to its captivating composition, soulful vocals, and evocative lyrics. The song remains a favorite in retro playlists and continues to be cherished by audiences across generations.
Composer | Kalyanji Anandji |
Lyricist | Indeevar |
Singer | Asha Bhosle,Kishore Kumar |
Album | Johny Mera Naam |
Record Label | Universal Music India Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
ओ मेरे राजा ओ मेरे राजा
ख़फ़ा ना होना देर से आई
दूर से आई मजबूरी थी फिर भी मैंने
वादा तो निभाया वादा तो निभाया
ओ ओओ मेरी रानी
समझ गया मैं वही पुराना तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया वादा तो निभाया
इंतज़ार के एक-एक पल का बदला लूँगा
ऐसा भी क्या
ये ना समझ आज भी ऐसे जाने दूँगा
ऐसा भी क्या
कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अंखियों में अंखियां डालके जवाब दो
बचते बचाते हो ओ
ओ बचते बचाते छुपते छुपाते
तुम क्या जानों कैसे आई
वादा तो निभाया ओ ओओ मेरे राजा
समझ गया मैं वही पुराना तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया ओ ओओ मेरे राजा
बाँहों की इन जंजीरों में यू ना जकड़ो
हम जकडेंगे
मुड़ जायेगी मेरी कलाई हाथ ना पकड़ो
हम पकड़ेंगे
छोड़ो ना नही छोड़ो ना
ऐसे तो नाज़ुक नहीं हाथ सरकार के
मौक़े भी कभी-कभी मिलते हैं प्यार के
प्यार अभी तो
हो ओ ओ प्यार अभी तो नया नया है
मेरी वफ़ा की कदर करो की
वादा तो निभाया ओ ओओ मेरे राजा
ख़फ़ा ना होना देर से आई दूर से आई
मजबूरी थी फिर भी मैंने
वादा तो निभाया ओ ओओ मेरी रानी
कहो ये गालों के अंगारे किसके लिए है
कहो कहो अजी तुम्हारे हा हा हा हा
होठों पे ये शहद के धारे किसके लिए हैं
बोलो बोलो
अजी तुम्हारे हाँ शर्म कहाँ कि आओ गले लग जाओ जी
कब से खड़ा हूँ प्यासा प्यास बुझाओ जी
हट जाओ जी
बदनामी से हो ओ ओ
बदनामी से डर लगता है
ये तो सोचो किस मुश्किल से
वादा तो निभाया ओ ओओ मेरे राजा
समझ गया मैं वही पुराना तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया वादा तो निभाया
ओ ओओ मेरे राजा ओ ओओ मेरी रानी