O Dil Tod Ke Hansti Ho Mera" remains a classic in Bollywood music, appreciated for its lyrical richness and emotive power. It showcases Udit Narayan's vocal prowess and ability to convey complex emotions through his singing. The song continues to resonate with listeners, especially those who have experienced the pain of unrequited love and betrayal, making it a timeless addition to the Bollywood music repertoire.
Composer | Milind Sagar,Vinay,Nikhil |
Singer | Sonu Nigam |
Album | Bewafa Sanam |
Record Label | Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें तेरी
पसीना माथे पर है
सच तो ये है तुम ग़ुस्से में
और भी प्यारे लगते हो
राहें तकना, तारे गिनना
सादिक काम हमारा हैं
आज मगर क्या बात है
तुम भी जागे-जागे लगते हो
ओ, दिल तोड़ के...
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, दिल तोड़ के...
कर याद वो ज़माना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के क़रार का
कर याद वो ज़माना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के क़रार का
ओ, जब दुनिया में...
जब दुनिया में मैं ना रहा
तो किसे बर्बाद करोगी?
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
ओ, तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
ओए, तेरे दिल वाले...
ओ, तेरे दिल वाले टूटे जब तार
तो रो के फ़रियाद करोगी
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
मेहँदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद ग़ैर का बसाओगी
ओ, मेहँदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद ग़ैर का बसाओगी
हो, मुझे मरने से...
हो, मुझे मरने से पहले ही यक़ीन था
ये काम मेरे बाद करोगी
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
जब ताहिर की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ये नींद रूठ जाएगी
ओ, जब ताहिर की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ये नींद रूठ जाएगी
हो, मोती अश्कों के...
हो, मोती अश्कों के गिर जाएँगे
तो जब मुझे याद करोगी
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी