Mubarak Mubarak

Udit Narayan's performance in Mubarak Mubarak is exemplary, showcasing his ability to capture the festive mood and deliver it with heartfelt emotion. The song's timeless appeal lies in its ability to evoke feelings of happiness and togetherness, making it a cherished part of Indian musical celebrations.

Song Details
Composer,
Lyricist
Singer
Album
Record LabelTips Industries Ltd,Warner Records
Song Release Year
Mubarak Mubarak Lyrics in Hindi

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी
मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी
सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी
तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी
सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी
सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

तुम्हारे लिए हैं बहारों के मौसम
ना आए कभी ज़िंदगी में कोई ग़म
हमारा है क्या? यार, हम हैं दीवाने
हमारी तड़प तो कोई भी ना जाने

मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी
मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी
सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी
सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

कि जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते
सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते
ना रस्म-ओ-रिवाजों को तुम भूल जाना
जो ली है क़सम तो इसे तुम निभाना

कि हम ने तो तनहा उमर है गुज़ारी
कि हम ने तो तनहा उमर है गुज़ारी
सदा ख़ुश रहो, ये दुआ है हमारी

तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी
तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी
सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी
सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

जा, मैंने भी प्यार किया है
हाँ, मैंने भी प्यार किया है
हाँ, मैंने भी प्यार किया है
हाँ, मैंने भी प्यार किया है