Ghar Aaya Mera Mirza lyrics in Hindi sung by Javed Ali and Richa Sharma from the movie Maidaan. This Song is written by Manoj Muntashir while the music is composed by A.R. Rahman. Starring Ajay Devgan and Priyamani.
Composer | A. R. Rahman |
Lyricist | Manoj Muntashir |
Singer | Javed Ali,Richa Sharma |
Album | Maidaan |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
किए रतन निछावर माई री
मैंने मोती किए हैं दान
प्राण दिए जो पिया मिले तो
अभी तजूँ मैं प्राण
अभी तजूँ मैं प्राण
ओ घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे
मेरी जान तू मेरी सांस तू
मेरे दिल की है आवाज़ तू
है दुआओं सा मेरी पास तू
मेरी जान तू मेरी सांस तू
ये रौशनी ये बारिशें
हर ओर हैं जो रौनकें
ये नेमतें ये दौलतें
ओ सब लाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे
कितनी मुरादें मांगी
तब पाया मेरा मिर्ज़ा
मन भाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे
दिल की दरगाहों का तू तू ही तो मुर्शिद है रे
सुन ले दुआओं ओ साईयां
तेरी फ़क़ीरी मैं ही मेरी अमीरी है रे
ओ सजना जाने आ
मन भाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया रे
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा घर आया रे
कितनी मुरादें मांगी
तब पाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा आ
मेरी जान तू मेरी सांस तू
मेरे दिल की है आवाज तू
जो छुपाऊं मैं है वो राज तू
मेरा कलमा तू है नमाज तू
है दुआओं सा मेरी पास तू
मेरी जान तू मेरी सांस तू
जहां बंट रही थी नियामतें
उसी जादुई से बाजार में
कोई मोतियों पे निसार था
कोई चाँद का ख़रीददार था
मैं फ़ना हुई तेरी याद में
बड़े शोख़ से मेरे भाग में
लिखवाया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
ये पानी-पानी पलकें
मुस्काने दर-दर बाँटे
सदियों की जागी आँखें
नींदों को चादर बाँटें
डर क्या है दोपहरों में
जब साया मेरे मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा
घर आया मेरा मिर्ज़ा..
घर आया मेरा मिर्ज़ा