Meri Kahani

The lyrics of Meri Kahani delve into themes of personal reflection, love, loss, and the journey of life. Atif Aslam's emotive voice adds depth to the heartfelt words, creating a profound connection with listeners. The song's melody is both haunting and soothing, characterized by its gentle guitar riffs and subtle percussion.

Song Details
Composer,,
Lyricist,
Singer
Album
Record LabelAtif Aslam
Song Release Year
Meri Kahani Lyrics in Hindi

झूला झुलाए ये पनघट
नदिया किनारे ये आँगन
निंदिया तू आना हवा के संग
मुझको भी तू दिखाना अपने रंग

सुनो, मेरे दिल जानी, ये कहानी, मानी
एक दिन मेरे संग ये जहाँ था
मेरा कुछ और तेरा भी अरमाँ
जाने दिल में क्या कुछ ये बसा था

ये मेरी है कहानी
ये मेरी कहानी

झूला झुलाए ये पनघट
नदिया किनारे ये आँगन
निंदिया तू आना हवा के संग
मुझको भी तू दिखाना अपने रंग

तेरा-मेरा गलियों में यूँ फिरना
फिरते-फिरते रातों को यूँ थकना
थक के नानी की गोदी में सोना
परियों के देस जा के ना आना

ये मेरी है कहानी
ये मेरी कहानी

कोई फ़िकर थी, ना कोई बहाना
मुट्ठी में था जैसे ज़माना
कच्ची ज़ुबाँ में वो गीत गाना
नए खिलौने सब को दिखाना

माँग लिया ज़िंदगी से ज़्यादा
छिन गया वो जिसने किया वादा
कौन लाए वो पल, जो सुहाने
बीते थे जो वो गुज़रे ज़माने

ये मेरी है कहानी
ये मेरी है कहानी