Mere Haath Mein is renowned for its poignant melody and timeless appeal, making it a cherished addition to Bollywood's romantic repertoire. The song's cinematic charm, coupled with its evocative lyrics and soul-stirring music, continues to resonate with listeners, evoking nostalgia and fond memories of love.
Composer | Jatin- Lalit |
Lyricist | Prasoon Joshi |
Singer | Aamir Khan,Sunidhi Chauhan,Sonu Nigam,Kajol |
Album | Fanaa |
Record Label | YRF Music |
Song Release Year |
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नतें मेरे साथ हो
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नतें मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या यह जहां
तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नतें मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या यह जहां
तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नतें मेरे साथ हो
तेरे दिल में मेरी साँसों
को जगह मिल जाए
तेरे इश्क़ में मेरी
जान फना हो जाए
जितने पास हैं खुशबु सांस के
जितने पास होठों के सरगम
जैसे साथ हैं करवट याद के
जैसे साथ बाहों के संगम
जितने पास पास ख़्वाबों के नज़र
उतनी पास तू रेहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या यह जहां
तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नतें मेरे साथ हो
रोने दे आज हमको दो
आँखें सुजाने दे
बाहों में लेने दे
और खुद को भीग जाने दे
हैं जो सीने में क़ैद
दरिया वह छूट जाएगा
हैं इतना दर्द कि तेरा
दामन भीग जाएगा
जितने पास पास
धड़कन के हैं राज़
जितने पास बूंदों के बादल
जैसे सहाक़ सा
चंदा के हैं रात
जितने पास नैनों के काजल
जितने पास पास सागर के लेहर
उतने पास तू रेहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या यह जहां
तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नतें मेरे साथ हो
अधूरी साँस थी धड़कन
अधूरी थी अधूरें हम
मगर अब चाँद पूरा हैं
फलक पे और अब पूरे हैं हम