Mehendi Wale Haath

Mehndi Wale Hath is a popular Punjabi song known for its vibrant and celebratory vibe. It typically celebrates weddings and the joyous occasion of applying mehndi (henna) on the hands, which is a traditional pre-wedding ritual in many South Asian cultures.

Song Details
Mehendi Wale Haath Lyrics in Hindi

मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव
मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव
याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव

कची पगडंडी के रस्ते और नीम की छाँव
कची पगडंडी के रस्ते और नीम की छाँव
याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव
मेहंदी वाले हाथ

गाँव का वो तालाब जहाँ हर रोज मिला करता था
बातें करते करते तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर अक्सर मैं हसता था

याद उन्हें अब भी करता हूँ शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ शहर में सुबह शाम
याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव
मेहंदी वाले हाथ ओ मेहंदी वाले हाथ

क्या तूने अब भी रखे हैं प्रेम के वो सन्देश
पत्थर बांध के छत पर तेरी देता था जो फैंक
याद मुझे कटा है क्या तू अब भी उनको देख

क्या तेरे होठों को पता है अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है अब भी मेरा नाम
याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव

मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव
मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव
याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव