Khushiyan Hi Khushiyan Ho Daman Mein Jiske is a lively and uplifting song that celebrates happiness and togetherness. Yesudas, Banashri Sengupta, and Hemlata bring their distinctive styles to the song, infusing it with energy and enthusiasm.
Composer | Ravindra Jain |
Lyricist | Ravindra Jain |
Singer | Yesudas,Hemlata,Banashri Sengupta |
Album | Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
खुशियां ही खुशियां
हो दामन में जिसके
खुशियां ही खुशियां
हो दामन में जिसके
क्यों न ख़ुशी से
वो दीवाना हो जाए
ऐसे मुबारक मौके पे साथी
ऐसे मुबारक मौके पे साथी
पेश दुआओं का नज़राना हो जाए
खुशियां ही खुशियां
हो दामन में जिसके
क्यों न ख़ुशी से
वो दीवाना हो जाए
देर से समझा हम को ज़माना
शुक्र करो कि समझ तो गया
संग रहने का ख्वाब सुहाना
बन के हक़ीकत साज तो गया
तुम जो कहो तो महफ़िल से कह दे
तुम जो कहो तो साड़ी
महफ़िल से कह दे
पल भर में मशहूर
अफ़साना हो जाए
खुशियां ही खुशियां
हो दामन में जिसके
क्यों न ख़ुशी से
वो दीवाना हो जाए
कोई क्या जाने हम ने क्या क्या
खेल रचाये तुम्हारे लिए
हम भी कैसी कैसी मंज़िल
छोड़ के आये तुम्हारे लिए
कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे
कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे
की आबाद दिल का ये विराना हो जाए
खुशियां ही खुशियां
हो दामन में जिसके
क्यों न ख़ुशी से
वो दीवाना हो जाए
हंस के हमारी हर
भूल भुला देना
हम हैं तुम्हारे
जब चाहो बुला लेना
अपनों की इस महफ़िल में
अब काम नहीं है बेगानों का
ये दुनिया क्या मोल करेगी
एक मुफ़लिस के अरमानों का
इतनी सी है बस अपनी तमन्ना
इतनी सी है बस अपनी तमन्ना
तेरी ख़ुशी से दिल परवाना हो जाए
खुशियाँ ही खुशियाँ हो
दामन में जिसके
क्यों न ख़ुशी से
वो दीवाना हो जाए