Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam)

Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi has touched the hearts of many devotees and music lovers. Its message of unwavering faith and the omnipresence of God resonates deeply with those who believe in the power of prayer and devotion. The bhajan is commonly sung in temples, during religious ceremonies, and at home during personal devotion, making it a significant part of Hindu devotional music.

Song Genre
Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam) Lyrics in Hindi

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

बिन बुलाये आएंगे श्याम रेह ना पायेंगे
तेरी पीड़ा तेरे दुःख श्याम सेह ना पायेंगे
बिन बुलाये आएंगे श्याम रेह ना पायेंगे
तेरी पीड़ा तेरे दुःख श्याम सेह ना पायेंगे

आस्था से पूरी बंद कर दे आँखों को
दिल से तुम बुलाओ तो सभी

कौन केहते है भगवान आते नहीं
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं
कौन केहते है भगवान आते नहीं
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

कोई छोटा ना बड़ा सब बराबर है यहां
राम के है हम सभी राम सबके हैं यहां
मन में श्रद्धा हो अगर तो मना वो ना करे
चाहे झूठा ही सही भोग वो स्वीकार ले

भाव जिसका मन में राम के लिए पूरा
वो मना करेंगे ही नहीं

कौन केहते है भगवान आते नहीं
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं
कौन केहते है भगवान आते नहीं
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन केहते है भगवान सोते नहीं
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं
कौन केहते है भगवान सोते नहीं
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन केहते है भगवान नाचते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं
कौन केहते है भगवान नाचते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं