These song express the deep affection and passion between two people in love. From slow ballads to upbeat songs, they paint a picture of the love story and the emotional journey that the couple goes through.
Composer | Vishal Chandrashekhar |
Lyricist | Mandar Cholkar |
Singer | Rahul Mukherjee |
Album | Sita Ramam |
Record Label | Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
जुड़े है राम सीता संग ही सदा
क्यूँ आज हो गये जुदा
जाने किस मोड़ पे ले आई ज़िंदगी
जहाँ हमसाया भी नही
ऐसे ही खुद को दे रहा हूँ तस्सली
कहीं से वो आ ही जाएगी
प्यारा फूल मेरा मुरझा के खो गया कहाँ
ऐसी आग उठी के सब कुछ हो गया धुआँ
लगी हो जैसे खुशियों को नज़र
जुड़े है राम सीता संग ही सदा
क्यूँ आज हो गये जुदा
है दूरिया तो होगी मज़बूरियाँ
क्यूँ हर खबर है गुमसुदा
नफ़रत के असर में
क़िस्मत के सफ़र में यादें जान लेती है
मैं लूट गया प्यार में मगर पता ना चला
रेशम की है डोर जिससे कटा गया है गला
लबों पे फिर भी नही है बद्दुआ