Jadu Hai Nasha Hai remains a beloved classic in the Bollywood music scene, celebrated for its soulful melody and evocative lyrics that capture the essence of love and desire.
Composer | M.M.Kareem |
Lyricist | Neelesh Misra |
Singer | Shreya Ghoshal |
Album | Jism |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
जादू है, नशा है, मदहोशियाँ
तुझ को भुला के अब जाऊँ कहाँ?
जादू है, नशा है, मदहोशियाँ
तुझ को भुला के अब जाऊँ कहाँ?
देखती हैं जिस तरह से तेरी नज़रें मुझे
मैं ख़ुद को छुपाऊँ कहाँ?
जादू है, नशा है, मदहोशियाँ
तुझ को भुला के अब जाऊँ कहाँ?
देखती हैं जिस तरह से तेरी नज़रें मुझे
मैं ख़ुद को छुपाऊँ कहाँ?
जादू है, नशा है, मदहोशियाँ
तुझ को भुला के अब जाऊँ कहाँ?
ये पल है अपना, तो इस पल को जी ले
शोलों की तरह ज़रा जल के जी ले
पल झपकते खो ना जाना
छू के कर लूँ यकीं, ना जाने पल ये पाए कहाँ
जादू है, नशा है, मदहोशियाँ
तुझ को भुला के अब जाऊँ कहाँ?
बाँहों में तेरी यूँ खो गए हैं
अरमाँ दबे से जगने लगे हैं
जो मिले हो आज हम को, दूर जाना नहीं
मिटा दो सारी ये दूरियाँ
जादू है, नशा है, मदहोशियाँ
तुझ को भुला के अब जाऊँ कहाँ?
देखती हैं जिस तरह से तेरी नज़रें मुझे
मैं ख़ुद को छुपाऊँ कहाँ?