Jaati Hoon Main Jaldi Hai Kya

Jaati Hoon Main Jaldi Hai Kya, sung by the melodious duo Kumar Sanu and Alka Yagnik, is a popular track. Composed by the renowned Rajesh Roshan with lyrics by Indeevar, this song captures the playful and romantic essence of the movie.

Song Details
Composer
Lyricist
Singer,
Album
Record LabelTips Industries Ltd
Song Release Year
Jaati Hoon Main Jaldi Hai Kya Lyrics in Hindi

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

ख़ुद से ही डरने लगी हूँ
मैं प्यार करने लगी हूँ
ख़ुद से जो इतना डरोगी
तुम प्यार कैसे करोगी?

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

ख़ुद से ही डरने लगी हूँ
मैं प्यार करने लगी हूँ
ख़ुद से जो इतना डरोगी
तुम प्यार कैसे करोगी?

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

जादू तेरे जिस्म का तेरी ओर खींचे मुझे
क़ाबू ना ख़ुद पे रहे जब-जब मैं देखूँ तुझे

जादू तेरे जिस्म का तेरी ओर खींचे मुझे
क़ाबू ना ख़ुद पे रहे जब-जब मैं देखूँ तुझे
"क़दम बहक जाएँगे," ये क्यूँ तुमने सोचा?
क्या मेरी चाहत पे तुमको नहीं भरोसा?

तुम पर मुझको यक़ीं है
ख़ुद पर यक़ीं नहीं

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

ख़ुद से ही डरने लगी हूँ
मैं प्यार करने लगी हूँ
ख़ुद से जो इतना डरोगी
तुम प्यार कैसे करोगी?

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

ले के तेरे लब की लाली जीवन को रंगीं करेंगे
आँखों में तुझको भरेंगे, कल तक तभी जी सकेंगे

हो, ले के तेरे लब की लाली जीवन को रंगीं करेंगे
आँखों में तुझको भरेंगे, कल तक तभी जी सकेंगे
ख़ुद को सँभाले रखिए, मुझको सँभलने दीजे
होश मैं अपने खो दूँ, इतना प्यार ना दीजे

प्यार है दीवानापन
होश का काम नहीं

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

ख़ुद से ही डरने लगी हूँ
मैं प्यार करने लगी हूँ
ख़ुद से जो इतना डरोगी
तुम प्यार कैसे करोगी?

जाती हूँ मैं, जल्दी है क्या?
धड़के जिया, वो क्यूँ भला?

जाती हूँ मैं, ना-ना, ना-ना
Mm-mm-mm-mmm, hm-hm-hm-hmm
ला-ला, ला-ला, hm-hm-hm-hmm
Mm-mm-mm-mmm, ना-ना, ना-ना