Hawayein has become a favorite among fans for its lyrical beauty, melodious composition, and Arijit Singh's soulful rendition. It is often played at romantic gatherings and continues to be a go-to song for expressing love and longing. The song's enduring popularity is a testament to its place in Bollywood music, resonating with audiences long after its release.
Composer | Pritam |
Lyricist | Irshad Kamil |
Singer | Arijit Singh |
Album | Jab Harry Met Sejal |
Record Label | Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
तुझको मैं रख लूं वहाँ
जहां पे कहीं है मेरा यकीन
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं किसी का नहीं
ले जाए जाने कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाये तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
बेगानी है ये बाघी
हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ
ना मुझको खबर
ना तुझको पता
ओ ओ ओ ओ(हवाएं हवाएं हवाएं हवाएं)
बनाती है जो तू वो यादें
जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढले
शामें ढले मौसम ढले
ख्यालों का शहर तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में वही है आते जाते जो तेरा नाम ले
देती है जो सदायें हवाएं हवाएं
न जाने क्या बताएँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ
ना मुझको खबर
ना तुझको पता
ओ ओ ओ ओ ओ
चेहरा क्यूँ मिलता तेरा यूँ ख़्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू ना होगी तू कल
मेरी आज है
तेरी है मेरी सारी वफ़ाएँ वफ़ाएँ
मांगी हे तेरे लिए दुआएँ दुआएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाएँ मुझे कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ