This song delves into the complexities of relationships and the unanswered questions that often accompany love and longing. The lyrics, rich with emotional depth, reflect the struggles and uncertainties that lovers face, capturing the essence of human emotions in a delicate and nuanced manner
Composer | Shravan,Nadeem |
Lyricist | Surender Saathi |
Singer | Alka Yagnik,Kumar Sanu |
Album | Rang |
Record Label | Tips Industries Ltd |
Song Release Year |
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता
कैसे समझाऊँ तुझे, कितना मैं चाहूँ तुझे
कैसे मैं बता दूँ तुझे रे?
मेरी है क़सम तुझे, इतना बता दे मुझे
कितना तू चाहे मुझे रे?
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता
तेरे लिए कितना धड़के ये दिल
तुझको है बताना मुश्किल
सीने में है कितनी धड़कन, ओ-ओ
कोई भी ना जाने, जान-ए-मन
कितना सियाना है तू?
कितना दीवाना है तू?
इतना बता दे मुझे रे
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता
क्यूँ होता है प्यार बता, दिलबर? हो-हो
कैसे अचानक मिल जाती है नज़र?
क्या होता है दर्द मोहब्बत का?
क्यूँ नहीं मिलती दर्द-ए-दिल की दवा?
हो, कैसा नज़राना है ये?
कैसा अफ़साना है ये?
इतना बता दे मुझे रे
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता
क्यूँ नहीं कटते प्यार में ये दिन-रात?
क्यूँ ना भूले चाहत की ये बात?
बेचैनी क्यूँ पल-पल तड़पाए? हाए
क्यूँ तू सपनों में आए-जाए?
तौबा, क्या ख़ुमारी है ये?
कैसी बेक़रारी है ये?
इतना बता दे मुझे रे
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता
कैसे समझाऊँ तुझे, कितना मैं चाहूँ तुझे
कैसे मैं बता दूँ तुझे रे?
मेरी है क़सम तुझे, इतना बता दे मुझे
कितना तू चाहे मुझे रे?
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता
हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता
मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता