Gori Tera Gaon Bada Pyara is a nostalgic and tender ballad from the golden era of Bollywood, sung by the iconic K.J. Yesudas. The song, which translates to "Fair One, Your Village is Very Lovely," paints a vivid picture of rural beauty and simplicity. The lyrics, steeped in poetic imagery, express the admiration and affection of a lover enchanted by the idyllic charm of his beloved's village. Yesudas's voice, known for its depth and emotive quality, brings out the purity and sincerity of the song's emotions.
Composer | Ravindra Jain |
Lyricist | Ravindra Jain |
Singer | Yesudas |
Album | Chitchor |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा
मैं तो गया मारा आ के यहाँ रे
उस पर रूप तेरा सादा
चन्द्रमा जूँ आधा आधा जवाँ रे
गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा
मैं तो गया मारा आ के यहाँ रे
आ के यहाँ रे
जी करता है मोर के पैरों में पायलिया पहना दूँ
कुहू-कुहू गाती कोयलिया को फूलों का गहना दूँ
यहीं घर अपना बनाने को पंछी करे
देखो तिनके जमा रे,
तिनके जमा रे
गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा मैं तो गया
मारा आ के यहाँ रे
आ के यहाँ रे
रंग बिरंगे फूल खिले हैं लोग भी फूलों जैसे
आ जाए इक बार यहाँ जो जायेगा फिर कैसे
झर झर झरते हुए झरने मन को लगे हरने
ऐसा कहाँ रे, ऐसा कहाँ रे
उसपर रूप तेरा सादा चन्द्रमा
जूँ आधा आधा जवाँ रे आधा जवाँ रे
परदेसी अन्जान को ऐसे कोई नहीं अपनाता
तुम लोगों से जुड़ गया जैसे जनम-जनम का नाता
अपनी धुन में मगन डोले लोग
यहाँ बोले दिल की ज़बाँ रे,
दिल की ज़बाँ रे
गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा
आ के यहाँ रे
उसपर रूप तेरा सादा चन्द्रमा जूँ आधा
आधा जवाँ रे उम्म.. ओ.. हो.. हो..