Ghungroo

Ghungroo has become a massive hit, widely appreciated for its upbeat and funky rhythm, making it a favorite at parties, clubs, and weddings. Its popularity is a testament to its catchy tune and the dynamic performances of Arijit Singh and Shilpa Rao, ensuring its place as one of Bollywood's most memorable dance tracks.

Song Details
Composer,
Lyricist
Singer,
Album
Record LabelYRF Music
Song Release Year
Ghungroo Lyrics in Hindi

met the sun in the sand
and the sea in the night
And we are feeling alright
And we are feeling alright

क्यूँ लम्हें खराब करें
आ गलती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें

क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी

सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज हिन्दीट्रैक्स
कि घुँघरू टूट गये कि घुँघरू टूट गये

छोड़ के सारे शर्म और लाज मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये कि घुँघरू टूट गये

दिल लेना, दिल लेना जरूरी नहीं है
इन बातों के सिवा भी बातें कई है
१ लम्हें से जयदा की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा न मिलना कही

मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
है गलतफेहमियाँ तो मिटा दे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी

सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये कि घुँघरू टूट गये

छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये कि घुँघरू टूट गये

इश्क़ है आज बस, कल करना भी नहीं
दिल में ठेरना तो है, पर उतरना भी नहीं
मिटना भी है कुछ देर के लिए
पूरी उम्र तुमपे मरना भी नहीं

क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी

सुबह तक थाम के तेरा हाथ
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये कि घुँघरू टूट गये

छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये कि घुँघरू टूट गये

टूट गये कि घुँघरू टूट गये
टूट गये कि घुँघरू टूट गये