Ek Haseena Thi Ek Deewana Tha is a romantic duet sung by the legendary playback singers Kishore Kumar and Asha Bhosle. The song portrays the blossoming love between the protagonists of the film, reflecting on the beauty and passion of youthful romance.
Composer | Laxmikant,Pyarelal |
Lyricist | Anand Bakshi |
Singer | Kishore Kumar,Asha Bhosle |
Album | Karz |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उमर क्या समा क्या जमाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उमर क्या समा क्या जमाना था
एक दिन वो मिले रोज़ मिलने लगे
एक दिन वो मिले रोज़ मिलने लगे
फिर मोहब्बत हुई बस कयामत हुई खो गए तुम कहाँ
सुनके ये दास्तां
लोग हैरान हैं क्योंकि अंजान हैं
इश्क की वो गली बात जिसकी चली
उस गली में मेरा आना जाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उमर थी क्या समा था क्या जमाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
उस हसीं ने कहा
उस हसीं ने कहा सुनो जान-ए-वफ़ा
ये फ़लक ये ज़मीन तेरे बिन कुछ नहीं
तुझपे मरती हूँ मैं प्यार करती हूँ
मैं बात कुछ और थी वो नज़र चोर थी
उसके दिल में छुपी चाह दौलत की थी
प्यार का वो फ़क़त एक बहाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उमर थी क्या समा था क्या जमाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
बेवफ़ा यार ने अपने मेहबूब से
ऐसा धोखा किया ऐसा धोखा किया
ज़हर उसको दिया जहर उसको दिया
मर गया वो जवान मर गया वो जवान अब सुनो दास्तान
जन्म लेके कहीं फिर वो पहुचा वहीं
शक्ल अंजान थी अकल हैरान थी
सामना जब हुआ
सामना जब हुआ
फिर वही सब हुआ
उसपे ये कर्ज था उसका ये
फ़र्ज़ था फ़र्ज़ को कर्ज़ अपना चुकाना था
ला ला ला ला..
ला ला ला ला..
ला ला ला ला..