Dil Se Dil Tak lyrics in Hindi from the movie Bawaal sung by Laqshay Kapoor, Akashdeep Sengupta, Suvarna Tiwari. This song is written by Kausar Munir and music composed by Akashdeep Sengupta. Starring Varun Dhawan & Janhvi Kapoor.
Composer | Akashdeep Sengupta |
Lyricist | Kausar Munir |
Singer | Suvarna Tiwari,Akashdeep Sengupta,Laqshay Kapoor |
Album | Bawaal |
Record Label | T-Series,Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
छलक गये नैना
तूने मन भर दिया
मेरे खाली से दिल को यूं
तूने घर कर दिया
छलक गये नैना
तूने मन भर दिया
मेरे सूने से दिल को यूं
तूने घर कर दिया
अधूरी सी राहें मिलायी
अधूरी हवाएँ चलायी
अधूरी सी बातें बनायी
इश्क के सिलसिले बन गये रे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
हो अखियां ना रोये
ते ना जागे ना सोये ते
ता ऊम्र जीते रहे
हो इश्क दे हाले से
इश्क दे प्याले से
ता उमरा पीत रहे
हां मैं तां हरी रे हरी रे
हरी रे
दुनिया वारी रे वारी रे
वारी रे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
कामिल हुआ जो दिल तूने छुआ
जो कुछ भी था मेरा तेरा हुआ
तुझसे हुई शुरू ये दास्तां
तुझपे ख़तम हुई मेरी दुआ
अधूरी सी राते मिलाई
अधूरी सुबह सजाई
अधूरी सी बातें बनै
इश्क के सिलसिले बन गये रे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
मैं मानूं तेरा कहना तू जाने रे
तू माने मेरा कहना मैं जानू रे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
हो अखियां ना रोये
ते ना जागे ना सोये ते
ता उमरा जीते रहे
हो इश्क दे हाले से
इश्क दे प्याले से
ता उमरा पीत रहे
हा मैं तां हरी रे हरी रे
हरी रे
दुनियां वारी रे वारी रे
वारी रे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे मेरे
तेरे दिल से दिल तक मेरे