This iconic love triangle song became immensely popular for its emotional depth and soul-stirring melody, capturing the complexities of love and heartache.
Composer | Nadeem,Shravan |
Lyricist | Sameer |
Singer | Alka Yagnik,Kumar Sanu,Udit Narayan |
Album | Dhadkan |
Record Label | Ishtar Music Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
दिल ने ये कहा है दिल से, मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरे दिल में तुम ही तुम हो, तुम्हे पाने की हसरत हैं
मेरे दिल में तुम ही तुम हो, तुम्हे पाने की हसरत हैं
मैं तुमसे प्यार करता हूँ मुझे तुमसे मोहब्बत हैं
दिल ने ये कहा है दिल से (दिल ने ये कहा है दिल से)
मोहब्बत हो गई है तुमसे (मोहब्बत हो गई है तुमसे)
मेरी जान मेरे दिलबर मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर, मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं,खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
वफ़ा के फूलों से आओ तुम्हें सजा दूं मैं
वफ़ा के फूलों से आओ तुम्हें सजा दूं मैं
तुम्हे तुम्हारी कसम आईना बना दू मैं
तुम्हारे सामने कालीन की हक्कीकत क्या
तुम्हारे सामने कालीन की हक्कीकत क्या
तुम्हारे पाव तले कहकशाँ बिछा दू मैं
तुम जो कह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
हो, तुम जो कह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में कैसा एहसास है
पास दरिया है दूर सहरा है फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहाँ ये रख दूँ मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
कभी तुम पास आते हो, कभी तुम दूर जाते हो
ख़यालो में जब आते हो, नजर से मुस्कुराते हो
मोहब्बत के सलोने और सुहाने गीत के मुखड़े
मेरी गर्दन में बाहें डाल के तुम गुनगुनाते हो
तुम्हारी शोखियाँ इक पल मुझे सोने नहीं देती
जो पलके होती हैं भोझल तो चुपके से जगाते हो
मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जां मुझे क्यूँ सताते हो तुम?
हो, मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जां मुझे क्यूँ सताते हो तुम?
तेरी बाहों से तेरी राहों से यूँ न जाऊँगा मैं
ये इरादा है मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुझे चुरा लूँ, थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं, खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो, तुम भी मुझसे प्यार कर लो
जवानी खौफ खाती है
जवानी खौफ खाती है मुझे तो शर्म आती हैं
कैसे आँखें चार कर लूँ कैसे ऐतबार कर लूँ
अपनी धड़कनों को कैसे इतना बेकरार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूं कैसे तुझको प्यार कर लूँ
दिल ने ये कहा है दिल से (दिल ने ये कहा है दिल से)
मोहब्बत हो गई है तुमसे (मोहब्बत हो गई है तुमसे)
मेरी जान मेरे दिलबर, मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो