The orchestration, blending soft rock with Indian classical elements, creates a captivating soundscape that perfectly complements the romantic theme. The song's nostalgic charm transports listeners back to the golden era of Bollywood, evoking memories of love and longing.
Composer | Rajesh Roshan |
Lyricist | Anand Bakshi |
Singer | Kishore Kumar |
Album | Julie |
Record Label | Universal Music India Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
ऊँची-ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को से प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
से पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
हो रोक नहीं सकती नज़रों को
दुनिया भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
आ मैं तेरी याद में सबको भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
आ मैं तेरी याद में सबको भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हो दौड़ रहा है साथ लहू के
प्यार तेरे नस-नस में
ना कुछ तेरे बस में Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए