Dil Ke Tukde Tukde Karke Muskurake Chal Diye is a deeply emotional ballad that showcases K.J. Yesudas's exceptional ability to convey the pain and sorrow of a broken heart. The song's title translates to "Breaking my heart into pieces, you walked away smiling," capturing the essence of betrayal and unfulfilled love.
Composer | Usha Khanna |
Lyricist | Gauhar Kanpuri,Ravindra Jain |
Singer | Yesudas |
Album | Dada |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये
जाते-जाते ये तो बता जा हम जियेंगे किसके लिये
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये
चांद भी होगा, तारे भी होंगे
दूर चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल न लगेगा
भीगेगी जब-जब रात सुहानी
आग लगाएगी रुत मस्तानी
तू ही बता कोई कैसे जियेगा
दिल के मारों को दिल के मालिक ठोकर लगा के चल दिये
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये
जाते-जाते ये तो बता जा हम जियेंगे किसके लिये
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये
रूठे रहेंगे आप जो हमसे
मर जाएँगे हम भी कसम से
सुन ले हाथ छुड़ाने से पहले
जान हमारी नाम पे तेरी
जाएगी इक दिन दिलबर मेरे
सोच समझ ले जाने से पहले
यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना को मिटा के चल दिये
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये
जाते-जाते ये तो बता जा हम जियेंगे किसके लिये
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराके चल दिये