Dil Ka Pata, this song reminds them of the happiest or the saddest moments in their (love) life. this Melody is the main factor that a truly romantic song. The melody of these types of songs expressive.
Composer | Jai Atre |
Lyricist | Mandar Cholkar |
Singer | Sinduri Vishal,Abhay Jodhpurkar |
Album | Sita Ramam |
Record Label | Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
आ.. दुनिया में क्या है जो नायब है
मीठी मीठी तेरी हांसी
कुदरत में क्या है जो सादाब है
जहां पाँव तेरे पड़े वो जमीन
जाल रही है लौ कहाँ बता
वह मेरे दिल का है पता
क्या है सब से जुदा
तेरी हर इक अदा
आशियाँ है कहां
तेरा दीदार हो जहां
मेरे सारी रातों की चोरी चुपके से करली चाँद ने
चुप के से चाँद ने
आँखे बन के चकोरी सपनों की डोरी बांध ने
दो दो डोरी बांध ले रे
दे रे ना ना ना दे रे ना ना
दे रे ना ना ना ना आ
दे रे ना दे रे ना
दे रे ना दे रे ना
रेशम के धागे सा नाज़ुक है क्या
बहता ये लम्हा पिया
मशहूर किसकी है खुशकिस्मती
तूने जिससे चुन लिया
नशे भी नशीली क्या चीज़ है
तेरे होठों की देहलीज़ है
ओढ़ लूँ मैं कौन सी ओढ़नी
चंदा की रौशनी
ये मन कहे
मेरे सारी रातों की चोरी चुपके से करली चाँद ने
चुप के से चाँद ने
आँखे बन के चकोरी सपनों की डोरी बांध ने
दो दो डोरी बांध ले
जंग जारी है क्यों बेवजह
जिद्दी है सारी फ़िज़ा
भर लूँ तुझे अपनी बाहों में तो
हो जाउंगी मैं तबाह
राब से मानगो क्या दुआ
साथ तेरे मेरी हर सुबह
परछाईया जो रूठे तो
चूम लेंगे ज़रा
मेरे सारी रातों की चोरी चुपके से करली चाँद ने
चुप के से चाँद ने
आँखे बन के चकोरी सपनों की डोरी बांध ने
दो दो डोरी बांध ले