Deva Shree Ganesh

Deva Shree Ganesh stands out as a vibrant and soul-stirring composition, encapsulating the cultural and religious significance of Ganesh Chaturthi. Its powerful delivery and inspirational tone make it a timeless devotional track that continues to resonate with audiences during the festival and beyond.

Song Details
Composer
Lyricist
Singer
Album
Record LabelSony Music Entertainment India Pvt. Ltd.
Song Release Year
Deva Shree Ganesh Lyrics in Hindi

देवा श्री गणेशा
ज्वाला सी चलती है
आँखों में जिसके भी
दिल में तेरा नाम है
परवाह ही क्या उसका आरम्भ

कैसा है और कैसा परिणाम है
धरती अम्बर सितार है
उस्सकी नज़ारे उतारे
डर भी उस से डरा रे
जिसकी रखवालिया रे
करता साया तेरा

देवा श्री गणेशा
हो तेरी भक्ति का वरदान है
जो कमाये वह धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है वह
देवा तुझसे जो अनजान है
यूँ तोह मूषक सवारी तेरी
सब पे है फेरेदारी तेरी
पाप की आँधियाँ न कहा
कभी ज्योति न हारि तेरी

अपनी तकदीर का वह
खुद सिकन्दर हुआ रे
भूल के यह जहां रे
किसकी सिलिएन या हारे
साथ पाया तेरा हे
देवा श्री गणेशा

हो तेरी धूलि का टीका किये
देवा जो भक्त तेरा जिए
उससे अमृत का है मोह है क्या
हस्स के विष का वह प्याला पिए
तेरी महिमा के छाया तले
काल के रथ का पहिया चले
एक चिनगारी पक्षोध से
कड़ी रावण की लंका जले

शत्रुओं की कतारें
इक अकेले से हारे
कण भी परभात हुआ रे
शरोक बन्न के जहां रे
नाम आया तेरा हे

देवा श्री गणेशा
गणपति बाप्पा मोरया
हरे रामहारे राम
राम राम हरे हरे