Composed by Nadeem-Shravan with lyrics by Sameer, this song beautifully captures the magic of love at first sight. The harmonious duet, featuring the powerful vocals of Alka Yagnik and S P Balasubramaniam, adds a soulful depth to the melody, making it an evergreen favorite among Bollywood enthusiast
Composer | Shravan,Nadeem |
Lyricist | Sameer |
Singer | S P Balasubramaniam,Alka Yagnik |
Album | Saajan |
Record Label | Ishtar Music Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार
दिलबर, तुझे मिलने को कब से था मैं बेक़रार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार
पलकें झुकाऊँ, तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ
पलकें झुकाऊँ, तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ
तू मेरा जिगर है, तू मेरी नज़र है
तू मेरी आरज़ू, तू मेरा हमसफ़र है
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार
मेरी अदाएँ, ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी ज़िंदगानी
मेरी अदाएँ, ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी ज़िंदगानी
तू मेरी ग़ज़ल है, तू मेरा तराना
आ, तेरी धड़कनों पे लिख दूँ दिल का फ़साना
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार जानम की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार
दिलबर, तुझे मिलने को कब से थी मैं बेक़रार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार