Deewaane Lyrics in Hindi from the movie Selfiee (2023), sung by Aditya Yadav and Stebin Ben. The song is written by The Kunaal Vermaa and music composed by Tanishk Bagchi. Starring Akshay Kumar, Emraan Hashmi, Nushrratt Bharuccha and Diana Penty.
Composer | Aditya Yadav,Tanishk Bagchi |
Lyricist | Kunaal Vermaa |
Singer | Altamash Faridi,Aditya Yadav,Stebin Ben |
Album | Selfiee |
Record Label | Play DMF |
Song Release Year |
मज़ा आ जाता है अधूरी बातों से
मज़ा आ जाता है अधूरी बातों से
कोई मन जाता है ज़रूरी यारों से
जो देखी ना सुनी ऐसी हमें दुनिया दिखाती है
दीवाने हम नही होते
दीवानी रात आती है
हमें उनकी उन्हे मेरी
मोहब्बत याद आती है
दीवाने हम नही होते
दीवानी रात आती है
हमें उनकी उन्हे मेरी
मोहब्बत याद आती है
नज़र आती हैं ज़ुल्फो में
घटायें बादलों जैसी
ये दिल करने लगा उनसे
वफ़ायें पागलों जैसी
उसे जब देखते हैं तो
बदल जाता है ये लहज़ा
ज़ुबान पे आ ही जाती है
अदायें शायरों जैसी
उन्हे जब याद करते हैं
तभी बरसात आती है
दीवाने हम नही होते
दीवानी रात आती है
हमें उनकी उन्हे मेरी
मोहब्बत याद आती है
दीवाने हम नही होते
दीवानी रात आती है
हमें उनकी उन्हे मेरी
मोहब्बत याद आती है
नही कोई गीला हमें
जो ना इस बार मानेंगे
अभी चाहे माना कर दे
कभी तो यार मानेंगे
मिले जो चीज़ आसानी से
तो उसमे मज़ा कैसा
उन्हे मेरा बनाने तक
ना हम भी हार मानेंगे
सुना है चाहतें सच्ची
नही बर्बाद जाती हैं
दीवाने हम नही होते
दीवानी रात आती है
हमें उनकी उन्हे मेरी
मोहब्बत याद आती है
दीवाने हम नही होते
दीवानी रात आती है
हमें उनकी उन्हे मेरी
मोहब्बत याद आती है