Chura Ke Dil Mera Goriya Chali is an enchanting Bollywood song that epitomizes the playful side of romance. The song's upbeat tempo and joyful vibe make it a perfect choice for dance floors and celebrations, resonating with audiences of all ages.
Composer | Anu Malik |
Lyricist | Rani Malik |
Singer | Kumar Sanu,Alka Yagnik |
Album | Main Khiladi Tu Anari |
Record Label | Ishtar Music Pvt. Ltd. |
Song Release Year |
चुराके दिल मेरा गोरिया चली
चुराके दिल मेरा गोरिया चली
उड़ाके निन्दियाँ कहाँ तू चली
पागल हुआ
पागल हुआ
कैसी यह दिल की लगी
हो
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली में चली
ओह
चुराके दिल तेरा चली मैं चली
अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पर मैं तुमको पुकारूँ
बहाना कोई बना तो न लोगे
अगर मैं बता दूँ मेरे दिल में क्या है
तो मुझसे निगाहें छुड़ा तो न लोगे
अगर बढ़ गयी है बेताबियाँ
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो न लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली में चली
ओह
चुराके दिल तेरा चली मैं चली
नहीं बेवफा तुम
बदलती रूटों से मगर मुझको डर है
नयी हसरतों की नयी सेज पर तुम
नया फूल कोई सज़ा तो न लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहान में हसीन और भी है
कसम मेरी खाकर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो न लोगे
धीरे धीरे चोरी चोरी
टूट न जाए प्यार भरा यह दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली में चली
चुराके दिल मेरा गोरिया चली