Chanda Hai Tu, Mera Suraj Hai Tu is more than just a song; it is an emotional expression of unconditional love and the special bond between a parent and child. Its slow tempo and heartfelt lyrics make it perfect for moments of quiet reflection and affection.
Composer | Rahul Dev Burman |
Lyricist | Anand Bakshi |
Singer | Lata Mangeshkar |
Album | Aradhana |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है
तू ओ मेरी आँखों का तारा है तू
तू खेले खेल कई,मेरा खिलोना है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
जिससे बँधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू
छोटा सा है, कितना प्यारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
मुन्ने तू खुश है बड़ा,
तेरे गुड्डे की शादी है आज
मुन्ने तू खुश है बड़ा,
तेरे गुड्डे की शादी है आज
मैं वारी रे, मैं बलिहारी रे
घूँघट में गुड़िया को आती है लाज
यूँ ही कभी होगी शादी तेरी
दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
पुरवाई वन में उड़े,
पंछी चमन में उड़े पुरवाई वन में उड़े,
पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बन के बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
किस माँ का ऐसा दुलारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू