Chand Chhupa Badal Mein is celebrated for its melodic tune, evocative lyrics, and the brilliant performance of its singers. It remains a timeless classic that evokes the enchanting charm of Bollywood's romantic era, making it a favorite among music lovers.
Composer | Ismail Darbar |
Lyricist | Mehboob |
Singer | Alka Yagnik,Udit Narayan |
Album | Hum Dil De Chuke Sanam |
Record Label | Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
चाँद छुपा बादल में शरमाके मेरी जाना
सीने से लग जा तू, बलखाके मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मद्होश है, खामोश है
ये समा हाँ ये समा, कुछ और है
चाँद छुपा बादल में शरमाके मेरी जाना
सीने से लग जा तू, बलखाके मेरी जाना
नज़दीकियाँ बढ़ जाने दे, अरे नहीं बाबा
नहीं अभी नहीं नहीं
ये दूरियाँ मिट जाने दे, अरे नहीं बाबा
नहीं अभी नहीं नहीं
दूर से ही तुम, जी भर के देखो
तुम ही कहो कैसे दूर से देखूँ
चँद को जैसे देखता चकोर है
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है, मद्होश है, खामोश है
ये समा हाँ ये समा, कुछ और है
चाँद छुपा बादल में शरमाके मेरी जाना
सीने से लग जा तू, बलखाके मेरी जाना
आजा रे आजा चन्दा कि जब तक तू न आयेगा
सजना के चेहरे को देखने, ये मन तरस जायेगा
न न चन्दा तू नहीं आना, तू जो आया तो
सनम शरमा के कहीं चला जाये न
आजा रे आजा चन्दा, तू लाख दुआएं पायेगा
न न चन्दा तू नहीं आना, वरना सनम चला जायेगा
आँचल में तू छुप जाने दे, अरे नहीं बाबा
नहीं अभी नहीं, नहीं
ज़ुल्फ़ों में तू खो जाने दे, अरे नहीं बाबा
नहीं अभी नहीं नहीं
प्यार तो नाम है सबर का हमदम, वो ही भला बोलो कैसे करें हम
सावन की राह जैसे देखे मोर है
रहने भी दो जाने भी दो, अब छोड़ो न, यूँ मोड़ो न
ये समा, हाँ ये समा, कुछ अय्र है
आया रे आया चन्दा, अब हर ख़्वाहिश पूरी होगी
चान्दनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी
आया रे आया चन्दा, अब हर ख़्वाहिश पूरी होगी
चान्दनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी
आया रे आया चन्दा, अब हर ख़्वाहिश पूरी होगी
चान्दनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी