A staple of Bollywood classics, Baharo Phool Barsao has been a favorite among music lovers for generations, celebrating the beauty of love and nature. This evergreen song remains a testament to Mukesh's enduring legacy and the golden era of Hindi film music, continues to captivate audiences with its beauty and charm.
Composer | Shankar Jaikishan |
Lyricist | Hasrat Jaipuri |
Singer | Mohd.Rafi |
Album | Suraj |
Record Label | Saregama India Ltd. |
Song Release Year |
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
हवाओं रागिनी गाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
ओ लाली फूल की मेंहँदी
लगा इन गोरे हाथों में
उतर आ ऐ घटा काजल
लगा इन प्यारी आँखों में
सितारों माँग भर जाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
नज़ारों हर तरफ़ अब तान दो
इक नूर की चादर
बड़ा शर्मीला दिलबर है
चला जाये न शरमा कर
ज़रा तुम दिल को बहलाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
सजाई है जवाँ कलियों ने
अब ये सेज उल्फ़त की
इन्हें मालूम था आएगी
इक दिन रुत मुहब्बत की
फ़िज़ाओं रंग बिखराओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
मेरा महबूब आया है