Achha Sila Diya is celebrated for its intense emotional appeal and has remained popular over the years, often revisited for its heartfelt portrayal of heartache. The song's narrative revolves around the protagonist's feelings of anguish and betrayal by a loved one, expressing the pain of unreciprocated love and deceit. The melody is hauntingly beautiful, with a slow tempo that accentuates the sorrowful theme. Traditional Indian instruments are blended with contemporary sounds to create a moving and immersive listening experience.
Composer | Milind Sagar,Vinay,Nikhil |
Lyricist | Yogesh |
Singer | Sonu Nigam |
Album | Bewafa Sanam |
Record Label | T-Series,Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
ना दिन को सुकून है, शाकिर,
ना रात को सुकून है
ये कैसा हम पे, उमर,
इश्क़ का जुनून है?
जो रचाए हैं तूने
हाथ मेहँदी से
वो मेहँदी नहीं है,
मेरे दिल का ख़ून है
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
हाँ, अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
मेरे प्यार वाले सभी फूल मुरझाए
काँटे ही ख़िज़ाँओं वाले मेरे हिस्से आ गए
मेरे प्यार वाले सभी फूल मुरझाए
काँटे ही ख़िज़ाँओं वाले मेरे हिस्से आ गए
रास ना आया मुझे सपना बहार का
रास ना आया मुझे सपना बहार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अश्कों की माला मेरे गले पहना के
ख़ुश है वो घर किसी और का बसा के
अश्कों की माला मेरे गले पहना के
ख़ुश है वो घर किसी और का बसा के
कर दिया ख़ून देखो मेरे ऐतबार का
कर दिया ख़ून देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
नाज़ तेरे मर के भी हँस के उठाए हैं
अश्कों के मोती तेरी याद में बहाए हैं
नाज़ तेरे मर के भी हँस के उठाए हैं
अश्कों के मोती तेरी याद में बहाए हैं
सुन कभी शोर मेरे दिल की पुकार का
सुन कभी शोर मेरे दिल की पुकार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का